School College Kab Khulenge 2020 Latest update
हमारे Whatsapp Group में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
15 अक्टूबर से खुल रहे स्कूल, शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस :
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दी है।गाइडलाइन्स के मुताबिक, छात्र पैरेंट्स कीलिखित सहमति सेही स्कूल जासकते है। कोरोनामहामारी के बीचसरकार लगातार इसकोशिश में हैकि स्कूल कॉलेजोंको खोला जाए, इसके लिए लगातारयोजनाएं बना रहीहै। इस कड़ीमें सरकार नेअनलॉक– 3 (Unlock- 3) की घोषणाकी, जिसके तहतलोगों को कुछ छूटभी दी गईहै, इससे पहलेहाल ही मेंछात्रों ने यूजीसीद्वारा गाइडलाइन जारी किएजाने के बादफाइनल ईयर कीपरीक्षा करवाए जाने काविरोध किया था, उनका कहना थाकि इससे छात्रोंके स्वास्थ्य कोनुकसान पहुंच सकता है।राजस्थान में स्कूलखोलने पर राजस्थानसरकार ने केन्द्रसरकार को सुझावदिया है किस्कूल सितम्बर तकखोले जाए, इसकेसाथ ही राजस्थानसरकार ने सभीअभिभावकों से भीसुझाव मांगे हैजिसमे उन्होंने अभिभावकोंसे पूछा हैकि स्कूल किससमय खोलना उचितरहेगा इसलिए अभिभावकभी इस बारेमें अवगत करासकते है।
केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला –
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से स्कूलोंको खोलने कीइजाजत दी है।गाइडलाइन्स के मुताबिक, छात्र पैरेंट्स कीलिखित सहमति सेही स्कूल जासकते है। अबअनलॉक– 3 में गृहमंत्रालय ने तीसरेफेज में कईएक्टिविटी से रोकहटा ली है, लेकिन स्कूलों कोअभी भी बंदही रखने काफैसला किया गयाहै। सरकार द्वाराजारी गाइडलाइंस केमुताबिक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स औरशैक्षणिक संस्थान देश में31 सितम्बर तक बंदरखे जाएंगे। गृहमंत्रालय के मुताबिकयह फैसला अलग–अलग राज्योंऔर संघ राज्यक्षेत्रों से सलाहकरके लिया गयाहै।
सारी एक्टिविटी ऑनलाइन की जा रही है। हालांकि, ज्यादातर राज्यो और सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। अलग-अलग क्लासेज के लिए एडमिशन भी किया जा रहा है, लेकिन यह सब ऑनलाइन हो रहा है। एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है कि अभी स्कूल कॉलेज खोलना ठीक नहीं होगा क्योंकि इससे छात्रों के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है।
Leave a Comment