Rajasthan me College Kab Khulenge 2020 Latest News Today | राजस्थान में कॉलेज कब खुलेगें
हमारे Whatsapp Group में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
Rajasthan me College Kab Khulenge 2020 Latest News Today राजस्थान सरकार दीपावलीके बाद सेकॉलेजों और विश्वविद्यालयपुनः खोलने कीतैयारी कर रहीहै।राजस्थान में लगभग300 गवर्नमेंट कॉलेजों के अलावालगभग 2000 प्राइवेट कॉलेज हैं। राजस्थान में अब 30 नवंबर तक स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है।
Rajasthan me College Kab Khulenge 2020 Latest News Today
Rajasthan me College Kab Khulenge 2020 Latest News Today कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कक्षाएं भी चलेंगी। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार 18 नवंबर से कॉलेज शुरू किए जा सकते हैं. लेकिन 50 फ़ीसदी से अधिक छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा। खेल और अन्य प्रकार गतिविधियां नहीं की जाएगी। हॉस्टल में एक कमरे में एक ही विद्यार्थी रह सकेगा। कॉलेज खोलने के संबंध में एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी बुधवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। इस पर अंतिम फैसला सरकार करेगी।
राजस्थान में अब 30 नवंबर तक स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है।
Rajasthan me School Kab Khulenge 2020 Latest News : – Click Here
Rajasthan me College UG & PG Kab Khulenge 2020 Latest News Today गाइडलाइंस
- कॉलेज में अध्ययन के लिए आने से पहले छात्रों को उनके अभिभावकों से सहमति पत्र देना होगा।
- जो छात्र कॉलेज मेंअध्ययन के लिएआना चाहते हैया हॉस्टल मेंरहना चाहेंगे, उन्हेंया उनके अभिभावकोंको इसका सहमतिपत्र देना होगा।
- कॉलेज 17 नवंबर से खोलेजा सकते हैलेकिन कॉलेजों कोऑफलाइन के साथही ऑनलाइन कक्षाओंकी सुविधा भीसाथ–साथ देनीहोगी।
- कोरोना गाइडलाइन की पालनाके अनुसार बैठकमें सैनिटाइजेशन कीव्यवस्था होगी औरसाथ ही साथसोशल डिस्टेंसिंग काभी पूरा ध्यानरखना पड़ेगा।
- कॉलेज के स्टाफ और सभी छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
Leave a Comment