Rajasthan High court Group -D Exam ki taiyari kaise kare
राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप- D एग्जाम की तैयारी कैसे करे
Rajasthan High court Exam Preparation Tips :
1.) टाइम टेबल बनाए –
हम किसी भी subject की तैयारी कर रहे हो हमें उनके Short Notes बना लेने चाहिए, ताकि एग्जाम के समय में वो हमारे Revision के काम आए |
3.) आत्मविश्वास रखे –
जब आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपको अपने आप पर आत्मविश्वास रखना चाहिए क्योकि यदि आप एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे तरीके से करते हैं पर एग्जाम देते समय आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं है तो एग्जाम में प्रश्न का उत्तर आते हुए भी आप उत्तर को गलत कर के आ सकते हैं |
4.) पढ़ाई की योजना बनाए –
एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले हमें पढाई की योजना बनानी चाहिए कि कैसे पढ़ाई करनी है, क्या क्या पढ़ना है इसलिए परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको अपनी परीक्षा के बारे में सभी जानकारी पता होनी चाहिए जैसे – परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि, योग्यता मापदंड आदि |
5.) नियमित पढ़ाई जरूर करें –
हमे नियमित पढ़ाई करनी चाहिए | नियमित पढ़ाई करने से आप समय पर एग्जाम के पूरे सिलेबस को कंप्लीट कर पाएंगे | आपको एक दिन में कम से कम 5- 6 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए |
6.) पढाई के बीच ब्रेक जरूर ले –
यदि आप लगातार पढाई कर रहे हो तो आपको बीच में 15-20 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए, ताकि आपका दिमाग तरोताजा रह सके |
7.) पढाई के लिए एकांत जगह को चुने –
जब आप एग्जाम की तैयारी कर रहे तो पढाई के लिए ऐसी जगह को चुने जहा शोर न हो | ऐसी जगह पर पढाई न करे जहा टीवी या रेडियो चल रहा हो | एकांत में पढाई करे ताकि आप डिस्टर्ब न हो |
8.) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल जरूर करें –
आपको पिछले 5 -10 वर्षों केप्रश्न–पत्रों का गहनअध्ययन करना चाहिए, इससे आपको पेपरपैटर्न का सहीज्ञान हो जाएगाऔर आपका कॉन्फिडेंसलेवल बढ़ जाएगा|
कुछ अन्य Tips –
1.) आप जिस भी टॉपिक को पढ़े तो, क्लियर पढ़े और ध्यान से पढ़े | यदि आपने बहुत सारा पढ़ा है और आपको समझ में कुछ नहीं आया तो वो सही नहीं है, इसलिए जो कुछ पढ़े ध्यान से पढ़े |
3.) पहले उस चैप्टर को पढ़े, जो आपको आसान लगे और जो अधिक Marks के हो |
4.) एग्जाम की तैयारी के लिए किसी अच्छे लेखक की book ख़रीदे |
Rajasthan High court Exam Syllabus 2020
1.) हिंदी :-
संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, समास, संधि,विलोम –शब्द, पर्यायवाची शब्द, काल, शब्द- शुद्धि,वाक्य- शुद्धि, मुहावरे,लोकोक्तियां, समानार्थी शब्द, एकार्थी शब्द,व्यंजन |
2.) अंग्रेजी :-
Tense, Articles, Active & Passive Voice, Direct & Indirect speech, Models (Command, Request, Permission, Probability, Obligation), Synonyms, Antonyms, One Word, Gender, Adjective, Verb, Editing & Omission, Arrangement of sentence, Complex Compound, Sentences, Vocabulary.
3.) G.K. (सामान्य ज्ञान) :-
राजस्थानी लोकोक्तियां, राजस्थानी कहावतें,राजस्थानी मुहावरे, राजस्थानी बोलियां,राजस्थान की भौगोलिकस्थिति, राजस्थान के ऐतिहासिकव्यक्ति, राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा,राजस्थान के मेले,त्यौहार, राजस्थान के प्रमुखधार्मिक व दर्शनीयस्थल, राजस्थान केमूर्धन्य कवि एवंसाहित्यकार, राजस्थान के लोकदेवी देवता, राजस्थानके लोकगीत एवंलोक नृत्य |
दोस्तों, अगर आपकोमेरी यह पोस्टRajasthan High court Group- D Exam ki taiyari kaise kare पसंद आई होतो कृपया इसपोस्ट को सोशलनेटवर्क जैसे– Facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरेसोशल मीडिया साइट्सपर शेयर कीजिए।
Leave a Comment