Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Latest News

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें कम समय में एग्जाम की तैयारी कैसे करे

1 दिन में एग्जामकी तैयारी कैसेकरें या कम समय में एग्जाम की तैयारी कैसे करे 

एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स (Exam Preparation Tips) 

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें  1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें  कम समय में एग्जाम की तैयारी कैसे करे

1 दिन में एग्जामकी तैयारी कैसेकरे

Hello, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कम समय में एग्जाम तैयारी कैसे करे या 1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करे | साथ ही साथ हम एग्जाम की शानदार तैयारी के लिए Exam Preparation Tips के बारे में बात करेंगे | एग्जाम से पहले हर students अपना कोर्स तो पूरा कर लेते है लेकिन Revision नहीं करते है और वे पढ़ा हुआ भूलने लगते है इसलिए students को समय- समय पर पढ़े हुए चैप्टर्स को Revision करते रहना चाहिए | 

कई बारऐसा भी होताहै कि हम कोर्स तो कम्पलीट कर लेते है परन्तु  ठीक एग्जामसे एक हफ्ते पहलेजब हम कोई subject खोलते हैं तोहम सोचने लगते हैकि यह तो हमारा पढ़ा हुआ है परन्तु इसका answer क्या था, और यही पर हमारा आत्मविश्वास का लेवल कम हो जाता है | आजकल हर विद्यार्थी अपनी क्लास का toper बनाना चाहता है, लेकिन इसके लिए हमें थोड़ी सी तैयारी करनी पड़ती हे | हमें अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ Exam पर फोकस करना चाहिए | इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि students को समय समय पर Revision करना चाहिए, ताकि students पढ़ा हुआ भूले नहीं |  

इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसीजानकारी दी जाएगी जिससेआप कम समय में या 1 दिनमें अपने एग्जामकी तैयारी शानदार तरीके से करसकते हैं –

1 दिन में परीक्षा कीतैयारी कैसे करें –

अगर हमारे पास परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ1 दिन बचा हो और उसी 1 दिन में हमें subject के सभी चैप्टर्स की तैयारी करनी हो तो ऐसी स्थिति में students तनाव में आ जाता है और उसका आत्मविश्वास कम हो जाता है | इस समस्या केसमाधान के लिए हम आपकोकुछ आसान Tips बताएंगे जिससे आपकेवल 1 दिन में अपने एग्जाम की तैयारीकाफी अच्छी तरहसे कर सकतेहैं –

1.)  टाइम टेबल बनाए

जब हम किसी Exam की तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले एक time table जरूर बनाए और उस पर अमल करे, उसके बाद हमे उस Exam के Syllabus पर ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए | हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि हम समय को कैसे manage कर रहे है | यदि हम इन सब बातो को ध्यान में रखकर पढाई करे तो सफलता अवश्य मिलेगीजिस भी Subject में आप कमजोर है उसे अधिक समय देने की कोशिश करे | 

2.) शॉर्ट नोट्स बनाए –

हम किसी भी subject की तैयारी कर रहे हो हमें उनके Short Notes बना लेने चाहिए,  ताकि एग्जाम के समय में वो हमारे Revision के काम आए | 

3.) पढाई के बीच ब्रेक जरूर ले –

यदि आप लगातार पढाई कर रहे हो तो आपको बीच में 15-20 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए, ताकि आपका दिमाग तरोताजा रह सके |    

4.) पढाई के लिए एकांत जगह को चुने – 

जब आप एग्जाम की तैयारी कर रहे तो पढाई के लिए ऐसी जगह को चुने जहा शोर न हो | ऐसी जगह पर पढाई न करे जहा टीवी या रेडियो चल रहा हो | एकांत में पढाई करे ताकि आप डिस्टर्ब न हो | 

5.) गेजेट्स से दूर रहे –

यदि आप परीक्षा की तैयारी रहे हो तो खुद को इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स, जैसे- मोबाइल, लेपटॉप आदि से दूर रखे, ताकि आप डिस्टर्ब न हो | 

6.) पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल जरूरकरें

आपको पिछले 5 -10 वर्षों केप्रश्नपत्रों का गहनअध्ययन करना चाहिए, इससे आपको पेपरपैटर्न का सहीज्ञान हो जाएगाऔर आपका कॉन्फिडेंसलेवल बढ़ जाएगा|

कुछ महत्वपूर्ण Tips –

1.)  आप जिस भी टॉपिक को पढ़े तो, क्लियर पढ़े और ध्यान से पढ़े | यदि आपने बहुत सारा पढ़ा है और आपको समझ में कुछ नहीं आया तो वो सही नहीं है, इसलिए जो कुछ पढ़े क्लियर पढ़े | 

2.) परीक्षा से 1 दिन पहले नया टॉपिक पढ़ने से बचे, आप जितना पढ़ चुके हैं केवलउसी का Revision करें |

3.) एग्जाम से1 दिन पहले सभी चैप्टर्स का Revision जरूर करें |

4.) किसी भी topic को रटे नहीं समझ कर पढ़े |  

5.) एग्जाम से पहलीरात को पर्याप्तनींद ले ताकिएग्जाम देते समयआपको थकान महसूस हो |

6.) पहले उस चैप्टर को पढ़े, जो आपको आसान लगे और जो अधिक Marks के हो |   

दोस्तों, अगर आपकोमेरी यह पोस्ट1 दिन में एग्जामकी तैयारी कैसेकरें पसंद आईहो तो कृपयाइस पोस्ट कोसोशल नेटवर्क जैसेFacebook, Twitter, Whatsapp औरदूसरे सोशल मीडियासाइट्स पर शेयरकीजिए |

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join TelegramJoin WhatsApp
WhatsApp Group