Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Latest News

राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare Rajasthan Patwari Best Preparation Tips & Tricks 2021 जाने हिन्दी में

Contents

राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे – Rajasthan Patwari Best Preparation Tips & Tricks 2021 जाने हिन्दी में

Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare

राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे - Rajasthan Patwari Best Preparation Tips & Tricks 2020 जाने हिन्दी में

राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे – Rajasthan Patwari Best Preparation Tips & Tricks :

Hello, दोस्तों यह पोस्ट उन अभ्यर्थियों के लिए है जो Rajasthan Patwari Exam की तैयारी कर रहे है और जो इस एग्जाम को Clear करना चाहते है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे, और इस परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन Tips के बारे में बात करेंगे। यहां हम आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ Tips बताने जा रहे है जो आपकी तैयारी में बहुत मददगार साबित होंगे  –


Join Whatsapp Group  Click Here 

Join on Telegram – Click Here

Join Us Facabook – Click Here

1.)  टाइम टेबल बनाएं –

कई Students किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन तो कर देते है लेकिन फिर एक व्यवस्थित Time Table बनाकर पढ़ाई नहीं करते, अगर आप उचित Time Table बनाकर किसी भी परीक्षा की तैयारी करते है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी, इसलिए आपको राजस्थान पटवारी की तैयारी के लिए उचित Time Table बनाना चाहिए। आपको परीक्षा के pattern और syllabus का अच्छी तरह अध्ययन लेना चाहिए। आपको Exam के हर Subject के लिए अलग समय देना चाहिए।

2.)  अच्छी पुस्तकों का उपयोग करना –

बाजार में वैसे तो बहुत सारी books उपलब्ध हैं जो आपकी राजस्थान पटवारी परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर सकती हैं। आप बाजार से कोई नई books भी खरीद सकते हो और अच्छी कोचिंग से अध्ययन सामग्री जैसे -नोट्स, जीके नोट्स प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप राजस्थान पटवारी परीक्षा के पिछले साल के पेपर (Rajasthan Patwari Previous year paper) भी डाउनलोड कर सकते है।

3.)  हर समय न पढ़ना –

बहुत से Students ऐसे होते है जिनकी सोच यह होती है कि ज्यादा देर तक पढ़ाई करने से उन्हें सफलता मिलेगी और उनका सिलेक्शन हो जायेगा, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते है या करते है तो यह बिल्कुल गलत है, आपको हर Subject के लिए एक अलग समय निर्धारित करना चाहिए और उसी समय पर पढ़ाई करनी चाहिए। हर समय पुस्तकों को पढ़ना आपको निराश कर सकता है और आपकी मेमोरी को भी कमजोर कर सकता है।
4.)  आप परीक्षा की तैयारी के लिए उन लोगों की सलाह भी ले सकते हैं जो पहले इस परीक्षा को Clear कर चुकें हैं। 
5.)  राजस्थान पटवारी की तैयारी करने के लिए आपको हर समय पढ़ने की जरूरत नहीं हैं। अगर आप अच्छी तरह से दिन के कुछ घंटे पढ़ाई करें, तो आपको निश्चित तौर पर इस परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
6.)  परीक्षा स्तर के according सबसे पहले आपको  preparation matter को collect करना होगा जो कि आपको एग्जाम के स्तर के अनुसार ही लाए।

7.)  पटवारी परीक्षा का स्तर ग्रेजुएशन लेवल का है और Maths विषय का स्तर सैकेण्डरी तक का है इसलिए बेहतर होगा कि Maths विषय के टॉपिक को रिपेयर करने के लिए 6th -10th class तक की पुस्तको का अच्छे से अध्ययन कर लें।

8.)  अगर आप पटवारी भर्ती की तैयारी अच्छे तरीके से करना चाहते है तो आपको study के दौरान notes तैयार करने होंगे जो कि आपको Exam Time में बहुत मदद करेंगे और आप notes की सहायता से सभी जरूरी Topics एग्जाम से कुछ समय पहले तक पढ़ सकेंगे।

9.)  यहां सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बताने जा रहा हूं कि आपको हर subject clear करने के लिए एक सेपरेट बुक के माध्यम से तैयारी करनी होगी जो कि बहुत ही प्रभावी होगी।

10.)  उम्मीदवारो को उन सेक्शन को अच्छे से पढ़ना चाहिए जो ज्यादा Score करे चाहिए और बहुत ही गहनता
के साथ अध्ययन करे। इससे आप और भी बेहतर कर पाएंगे। 

11.)  जो उम्मीदवार पटवारी की तैयारी कर रहे है उनके लिए सबसे जरूरी यह है कि वह daily कम सें कम 4-5 
घण्टे पढ़ाई करे तभी आप सफल होंगे।

12.)  गत वर्षो में हुए पटवारी परीक्षा के 8-10 पेपर को जरूर solve करे इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि परीक्षा में आप किस तरह से समय को संतुलित रख पाएंगे और साथ ही आपकी बहुत ही अच्छी practice भी होगी।

13.)  जिस प्रश्न का उत्तर आपको लगे कि यह आपका प्रश्न बिल्कुल सही होगा उसको आप सबसे पहले करे इसके बाद ही कठिन प्रश्नो की ओर बढे। इस तरह से आपका काफी Time बच जाएगा।

14.)  अपने हर दिन की पढ़ाई को हमेशा analysis करे। साथ ही regular revision भी करते रहे। 

15.)  एक बात हमेशा याद रखे कि चाहे कोई भी competition exam हो आपको तैयारी करने के लिए सबसे पहले Time table बनाना होगा और अपनी दिनचर्या को संतुलित कर पढ़ाई करने के लिए समय निकालना होगा। 

16.)  कभी भी स्ट्रेस के साथ पढ़ाई ना करे क्योकि इससे किसी भी तरह का कोई फायदा नही होगा इसलिए जब भी पढ़ने बैठे बिल्कुल free mind होकर पढ़े। 

Tips एक लाइन में –

  • राजस्थान पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए आप किसी अच्छे लेखक की books ख़रीदे। 
  • पढ़ाई के साथ अपने शरीर को भी आराम दें।
  • बिना किसी आराम के लगातार पढ़ाई करना आपके शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है।
  • आराम करने से आप अपना दिमाग पढ़ाई में लगा सकते है।
  • अगर आप सफलता चाहते है तो उचित रणनीति के साथ पढ़ाई करें।
  • उन Subject को पहले पढ़े जो आपको अच्छा Score करने में मदद कर सकते है।

Rajasthan Patwari Syllabus 2021

1.) General Science, History, polity and geography of India; General knowledge, Current affairs

 

  • विज्ञान के सामान्यआधारभूत तत्व एवंदैनिक विज्ञान, मानवशरीर, आहार एवंपोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • प्राचीन एवं मध्यकालीनभारत के इतिहासकी प्रमुख विशेषताएंएवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक(18 वीं

          शताब्दी के मध्यसे वर्तमान तक) घटनाएं

  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्थाएवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  • भारत कीभौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवंपारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनकेप्रभाव
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाये 

 

2.) Geography, History,  culture and polity of Rajasthan

 

  • राजस्थान के इतिहासकी महत्वपूर्ण ऐतिहासिकघटनाये। 
  • राजस्थान की प्रशासनिकव्यवस्था, राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवाआयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति। 
  • सामाजिकसांस्कृतिक मुद्दे। 
  • स्वतंत्रताआंदोलन, जन जागरणएवं राजनीतिक एकीकरण। 
  • लोक कलाऐ, चित्रकलाऐ, हस्तशिल्प  स्थापत्य। 
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत लोक नृत्य। 
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य। 
  • राजस्थान के धार्मिकआंदोलन, संत एवंलोक देवता। 
  • महत्वपूर्णपर्यटन स्थल। 
  • राजस्थान के प्रमुखव्यक्तित्व। 

 

3.) सामान्य हिंदी : 

 

  • दिये गये शब्दोंकी संधि एवंशब्दों का संधिविच्छेद। 
  • उपसर्ग और प्रत्यय, इनके संयोग सेशब्दसंरचना तथाशब्दों से उपसर्गएवं प्रत्यय कोपृथक करना, इनकीपहचान। 
  • समस्त (सामासिक) पदो कीरचना करना व समस्त(सामासिक) पदो काविग्रह करना। 
  • शब्द युग्मो का अर्थभेद। 
  • पर्यायवाचीशब्द और विलोमशब्द। 
  • शब्द शुद्धिदिये गयेअशुद्ध शब्दों को शुद्धलिखना। 
  • वाक्य शुद्धिवर्तनी सम्बन्धी अशुद्धियों को छोड़करवाक्य संबंधी अन्यव्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धीकरण। 
  • वाक्यांश के लियेएक उपयुक्त शब्द। 
  • पारिभाषिक शब्दावलीप्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों केसमकक्ष हिंदी शब्द। 
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां। 

 

4.) Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency

 

  • Making series / analogy
  • Figure matrix questions, classification
  • Alphabet test
  • Passage and conclusions
  • Blood relations
  • Coding- decoding
  • Direction sense test
  • Sitting arrangement
  • Input output
  • Number Ranking and Time Square
  • Making judgements
  • Logical arrangement of words
  • Inserting the missing character / number
  • Mathematical operations, average, ratio
  • Area and volume
  • Percent
  • Simple and compound interest
  • Unitary Method
  • Profit & Loss

 

5.) Basic Computer

 

  • Characteristics of Computers
  • Computer Organization including RAM, ROM,  File System. Input Device, Computer Software- Relationship between Hardware and Software
  • Operating System
  • MS – Office (Exposure of word. Excel / Spread Sheet, Power Point)


Exam  Pattern

Subject

Number of Questions

Total Marks

Genreal Science, History, Polity and Geography of   India, General Knowledge, Current affairs

38

76

Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

30

60

General English & Hindi

22

44

Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency

45

90

Basic Computer

15

30

Total

150

300

यदि आपको मेरी यह पोस्ट राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करें पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे- फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सप्प और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कीजिए। 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join TelegramJoin WhatsApp
WhatsApp Group